Greater Noida: प्रियांशु चमोली ने केबीसी में जीते 12.50 लाख रुपये

Greater Noida:

Greater Noida: सेक्टर-जीटा वन निवासी 19 वर्षीय प्रियांशु चमोली ने लोकप्रिय क्विज शो “कौन बनेगा करोड़पति” में शानदार प्रदर्शन करते हुए 12.50 लाख रुपये की धनराशि जीती। सोमवार को प्रसारित एपिसोड में प्रियांशु अपने माता-पिता के साथ पहुंचे थे।

Greater Noida:

प्रियांशु वर्तमान में आईआईटी दिल्ली में कंप्यूटर मैकेनिक्स में बी.टेक की पढ़ाई कर रहे हैं। उनका मूल निवास उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में है। पढ़ाई के प्रति उनकी रुचि और समर्पण का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने पहले साल में तीन सहपाठियों को ट्यूशन देकर परीक्षा में उत्तीर्ण होने में मदद की थी।

Greater Noida:

केबीसी के मंच पर प्रियांशु ने बताया कि वह अपनी जीती हुई राशि को समाज की बेहतरी के लिए विकसित की जा रही तकनीकों में निवेश करना चाहते हैं। उनके पिता मनोज चमोली, जो डीपीएस ग्रेटर नोएडा में लाइब्रेरियन हैं, ने बताया कि प्रियांशु ने डीपीएस ग्रेनो से 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की है।

प्रियांशु की इस उपलब्धि से उनके परिवार, मित्रों और संस्थान में खुशी की लहर है। उनकी सफलता ने युवाओं को मेहनत और ज्ञान के बल पर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।

Greater Noida:

यहां से शेयर करें