पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय सूरजपुर पर पुलिस अधिकारीगण के साथ आगामी नगरपालिका, नगरपंचायत चुनाव, यातायात व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी कर वार्ता की गयी। गोष्ठी के उपरान्त पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा थाना दादरी का औचक निरीक्षण करते हुये आगामी चुनाव सम्बन्धित कार्याे की समीक्षा की गयी साथ ही पुलिसकर्मियों को दिये आवश्यक दिशा-निर्देश। कार्यालय अभिलेखों के रखरखाव के साथ साथ थाना परिसर में मौजूद व्यक्तियों से पुलिस की कार्यशैली को लेकर फीडबैक लिया गया।
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय सूरजपुर पर अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था रवि शंकर छवि व अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्रीमती भारती सिंह के साथ पुलिस उपायुक्त सेन्ट्रल नोएडा व पुलिस उपायुक्त अपराध अपर पुलिस उपायुक्त अपराध/स्टाफ आॅफिसर एवं अन्य पुलिस अधिकारीगण के साथ आगामी नगरपालिका, नगरपंचायत चुनावों व सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत गोष्ठी कर वार्ता की गयी। गोष्ठी के दौरान कमिश्नरेट की यातायात/सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत हॉट स्पाट पर निगरानी हेतु कैमरों को लगवाने के लिये सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। महिलाओं के सुरक्षा हेतु हॉट स्पाट, भीड भाड वाले स्थान, बाजारों से गुजरते हुये स्वयं सिद्धा टीम का रूट चार्ट तैयार करने के लिये भी निर्देशित किया गया।
दादरी का औचक निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर द्वारा थाना दादरी का औचक निरीक्षण किया गया, उनके द्वारा थाना परिसर में मौजूद जनता के व्यक्तियों से थाना दादरी पुलिस कार्यशैली का फीडबैक लिया गया। उनके द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, डाक कार्यालय एवं महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया तथा रजिस्टर को पूर्ण रखने के संबंध में सम्बन्धित को निर्देशित किया गया, उनके द्वारा थाना परिसर में खड़े लावारिस व सीज वाहनों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया व थाना प्रभारी को थाने पर प्राप्त होने वाली सभी शिकायतों का अविलंब गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने एवं थाने पर आने वाले सभी लोगों से मृद व्यवहार करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही साथ आगामी चुनाव सम्बन्धित कार्याे की समीक्षा की गयी एवं पुलिस अधिकारियों/थाना प्रभारी को निष्पक्ष चुनाव कराने के लिये निर्देशित किया गया।