Greater Noida Police: बुजुर्ग की हत्या करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार

Greater Noida Police:  थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर में हुई पुराने मुकदमे को लेकर बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान हत्या को अंजाम देने वाले बाइक सवार बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गोली लगने पर धर दबोचा। उसके पास से एक बाइक, एक तमंचा, कारतूस ,खोखा कारतूस बरामद किए हैं।

यह भी पढ़े : हत्या का खुलासाः एक थप्पड़ से शुरू हुई दुश्मनी, अब तक पांच मर्डर, ये है पूरी कहानी

डीसीपी साद मियां खान ने  बताया कि कस्बा बिलासपुर में शुक्रवार को बुजुर्ग अलीमुद्दीन की हत्या के मामले में पुलिस ने चेकिंग के दौरान धनोरी से शका की ओर जाने वाले रास्ते पर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया, तो वह बाइक लेकर भागने लगा। पुलिस ने जब उसका पीछा किया तो  वह बाइक से फिसल गया और गिर गया। उसने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर किया। पुलिस ने बचाव में गोली चलाई तो बदमाश पर में गोली लगने से घायल हो गया। तभी उसे धर दबोचा, घायल बदमाश की पहचान वसीम पुत्र हसीमुद्दीन निवासी कस्बा बिलासपुर के रूप में हुई है। उसने शुक्रवार को बुजुर्ग अलीमुद्दीन की तवे से सर पर वार कर हत्या की थी। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा, कारतूस ,खोखा कारतूस एवं एक बाइक बरामद की है।

यहां से शेयर करें