Greater Noida: पुलिस ने सुबह सुबह किया एनकाउंटर, लुटेरों ने दूसरे के एटीएम से निकाले थे रुपए

Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट में थाना बिसरख पुलिस द्वारा रोजा गोल चक्कर पर चैकिंग के दौरान आज एनकाउंटर किया। पुलिस के मुताबिक जिस वक्त चैकिंग हो रही थी सामने से एक सफेद रंग की कार आती हुई दिखाई दी जिसे पुलिस द्वारा रूकने का इशारा किया तो उक्त कार चालक द्वारा कार की स्पीड बढाकर तेजी से 6 प्रतिशत रोजा याकूबपुर मार्ग की तरफ भागने लगे।
शक होने पर पुलिस ने किया पीछा
बता दें कि शक होने पर पुलिस टीम द्वारा पीछा करने पर कार सवार बदमाश द्वारा गाडी से उतरकर पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायर करते हुये भागने लगे। पुलिस द्वारा आत्मरक्षार्थ की गयी जवाबी कार्यवाही में 01 बदमाश गोली लगने से घायल हो गया जिसकी पहचान समीर पुत्र रियासत निवासी हापुड के रूप में हुयी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार इसके विरूद्ध पूर्व से 10 अभियोग पंजीकृत है तथा यह थाना सिम्भावली जनपद हापुड का हिस्ट्रीशीटर है। घायल के अन्य साथी मौके से फरार हो गये जिन्हे काम्बिगं के दौरान गिरफ्तार किया गया जिनकी पहचान 1. फहीम निवासी गाजियाबाद 2. इस्माइल निवासी मेरठ 3. वाहिद निवासी मेरठ के रूप में हुयी है।
लिफ्ट लेकर की थी लूटपाट
इनसे पूछताछ करने पर जानकारी हुई कि इस गिरोह के द्वारा दिनांक 8-9 फरवरी की रात्रि में थाना बिसरख में एक कार सवार व्यक्ति से लिफ्ट लेकर उससे नकदी व एटीएम कार्ड छीनकर उसको रास्ते में उतार दिया गया था तथा उस एटीएम कार्ड का प्रयोग कर उसके खाते से रूपये निकाल लिये गये थे। जिसका अभियोग थाना बिसरख पर पंजीकृत है। यह गिरोह इस प्रकार की घटना करने के अभ्यस्त है। इस गिरोह के सदस्यो के विरूद्ध जनपद हापुड, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ में हत्या, लूट, चोरी, गैंगस्टर एक्ट आदि के अभियोग दर्ज है। इनके पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट डिजायर कार व तमंचा व कारतूस बरामद हुए है।

 

यह भी पढ़े : शैटरिंग खिसकने से 70 फीट ऊंचाई से नीचे गिरे 8 मजदूर

यहां से शेयर करें