Greater Noida News:विवाद हुआ कुत्तों का, गिरफ्तार हो गए ये लोग
Greater Noida News। ट्राइडेंट एंबेसी सोसाइटी में संडे को निवासियों और पशु प्रेमी महिला के बीच विवाद हो गया। सोसाइटी के निवासियों ने सभी लावारिस कुत्तों को परिसर से बाहर निकलने का फैसला लिया था, जिसका पशु प्रेमी महिला ने विरोध किया। बात ज्यादा बढ़ाते हुई झड़प तक पहुंच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचे गई। इस मामले में पुलिस ने तीन निवासी और एक पशु प्रेमी को गिरफ्तार किया।
निवासियों ने बताया कि सोसाइटी में लावारिस कुत्ते आए दिन एक न एक व्यक्ति पर हमला करते हैं। उन्होंने रविवार को मेंटेनेंस विभाग से लावारिस कुत्तों को सोसाइटी से बाहर भागने की मांग की।
यह भी पढ़े :Greater Noida Authority: किसानों का टूट रहा सब्रः बैरिकेड्स तोड़े, पुलिस से झड़प
इसका सोसाइटी में रहने वाली पशु प्रेमी महिला ने विरोध किया। पशु प्रेमी महिला ने बाहर से अपने कुछ पशु प्रेमियों को बुला लिया और विरोध करना शुरू कर दिया। विवाद इतना बढ़ गया कि पुलिस को बुलाना पड़ा। दोनों के बीच मतभेद को ज्यादा बढ़ता देख पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। बिसरख थाना प्रभारी अनिल राजपूत ने बताया कि सोसाइटी में दो पक्षों के बीच विवाद होने की सूचना मिली थी। मामले को मौके पर जाकर शांत करने का प्रयास किया गया, लेकिन दोनों पक्षों के बीच विवाद ज्यादा बढ़ गया। ऐसे में शांति भंग करने की धारा में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनकी सुबह जमानत हो गई।