Greater Noida News: कंपनी से तार चोरी करने वाले आरोपी पकड़े
1 min read

Greater Noida News: कंपनी से तार चोरी करने वाले आरोपी पकड़े

Greater Noida News:  ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फैक्ट्री में पांच दिन पहले हुई चोरी की घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों में दो कबाड़ी हैं। एक कबाड़ी अभी फरार है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर फैक्टरी से चुराए गए बिजली के तार के बंडल और एक मोबाइल बरामद किया है। इस सामान की कीमत करीब तीन लाख रुपये है।
एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि सेक्टर ईकोटेक-3 कोतवाली क्षेत्र की फैक्ट्री में 13 जनवरी की रात चोरी की घटना हुई थी। पुलिस ने इस घटना का खुलासा कर सोनू कुमार निवासी जिला एटा हाल पता डेरीन गांव और एक नाबालिक को संरक्षण में लिया है। इसके अलावा दो कबाड़ी अलाउद्दीन निवासी रबूपुरा और इशाक मोहम्मद निवासी बदायूं को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों की निशानदेही पर फैक्टरी से चुराए गए बिजली के 23 बंडल तार बरामद किए हैं। चोरी का सामान खरीदने वाला एक कबाड़ी अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।

यह भी पढ़े: Noida News: क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर 96 हजार ठगे

मुख्य आरोपी ने नाबालिग को मोहरा बनाया
Greater Noida News: पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी सोनू ने नाबालिग के सहारे चोरी की घटना को अंजाम दिया। आरोपी ने खिड़की का शीशा तोड़कर नाबालिग को अंदर घुसाया था। इसके बाद कंपनी से बिजली के तार के बंडल चोरी किए गए। आरोपी द्वारा चोरी किए गए माल को कबाड़ी को बेच दिया गया। पुलिस ने मुख्य आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में मुख्य आरोपी ने बताया कि यह मोबाइल से उसने चोरी का माल बेचकर खरीदा था। पुलिस ने आरोपी के पास से मोबाइल बरामद कर लिया है।

यहां से शेयर करें