Greater Noida News: शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर जताया ऑनलाइन हाजिरी का विरोध

Greater Noida News। जनपद के परिषदीय विद्यालयों में सोमवार से शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन हाजिरी लगाई जानी थी, जिसका लगभग जनपद के लगभग सभी विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा विरोध किया गया। शिक्षक अपने हाथों पर काली पट्टी बांधकर स्कूल में पहुंचे और ऑनलाइन हाजिरी का बायकाट किया।

Read Also: क्या आप जानते हैं भू माफिया किस तरह से भोले भाले लोगों को फंसाते हैं अपने जाल में, जानिए

प्रान्तीय आॅडिटर व जिलामंत्री नरेश कौशिक ने बताया कि  उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आवाहन पर जनपद में विनोद नागर जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में शिक्षकों ने विद्यालय में हाथ में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य करते हुए ऑनलाइन उपस्थिति का विरोध किया। दादरी में संजीव शर्मा ब्लॉक अध्यक्ष, दनकौर में सुनील भाटी ब्लॉक अध्यक्ष, जेवर में सतपाल सिंह भाटी ब्लॉक अध्यक्ष तथा बिसरख में सतेन्द्र भाटी की अध्यक्षता में शिक्षकों ने आॅनलाइन उपस्थिति का विरोध किया। संजीव शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष, नीरज चौबे महिला उपाध्यक्ष, घनानंद शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा रतिराम शर्मा, गंगा राम शर्मा संयुक्त मंत्री, बृजेश कुमार ब्लॉक मंत्री, दोरेन्दर राणा ब्लॉक मंत्री, कल्पना शर्मा,उपासना वर्मा, मुकेश वत्स, महेश कुमार वशिष्ठ,महेश कुमार, धर्मराज शर्मा आदि मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें