Greater Noida News: कवि अमित शर्मा ने कतर में भारतीय संस्कृति की छटा बिखेरी, विदेश में लहराया साहित्य का परचम

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के सैनी गाँव के निवासी और प्रख्यात कवि अमित शर्मा की हाल ही में सम्पन्न हुई कतर काव्य यात्रा ऐतिहासिक रूप से सफल रही।

नार्थ इंडियंस एसोसिएशन कतर के तत्वावधान में आयोजित इस भव्य कवि सम्मेलन में प्रवासी भारतीयों के साथ ही स्थानीय साहित्य प्रेमियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। कवि अमित शर्मा ने अपनी प्रभावशाली कविताओं के माध्यम से श्रोताओं को भाव-विभोर कर दिया। उनकी रचनाओं में जहाँ राष्ट्रप्रेम की ऊष्मा थी, वहीं मानवीय संवेदनाओं का कोमल स्पर्श भी झलका। कतर की धरती पर गूँजे उनके शब्दों ने भारतीय संस्कृति की सुगंध फैलाने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय मंच पर हिन्दी कविता की गरिमा को और ऊँचा उठाया। कार्यक्रम में ग्रेट इंडियन लाफ़्टर चैलेंज के विनर कवि सुरेश अलबेला ने हास्य-व्यंग्य की प्रस्तुतियों से दर्शकों को देर तक ठहाके लगाने पर मजबूर किया। वहीं राजस्थान की युवा कवयित्री आयुषी राखेचा ने अपने गीतों से सभी के मन को छू लिया।

कवि अमित शर्मा ने कहा कि यह मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव है। कतर की पावन भूमि पर भारत की कविताओं का स्वर पहुँचाना मेरे जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है। यह यात्रा केवल मेरा व्यक्तिगत गर्व नहीं, बल्कि पूरे भारतीय साहित्य जगत का सम्मान है।  नार्थ इंडियंस एसोसिएशन कतर के अध्यक्ष ललित पाण्डेय ने कहा कि यहाँ इतने लंबे समय बाद हिन्दी कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ है।

यह भी पढ़ें: New Delhi News: भारत में उपराष्ट्रपति चुनाव, मतदान शुरू, एनडीए की मजबूत पकड़ लेकिन विपक्ष भी दे रहा टक्कर

यहां से शेयर करें