Greater Noida News: छोटी-छोटी बातों पर आपा खो रहे लोग, गाड़ी पर फुटबॉल लगी तो…

Greater Noida News:। शहर की पार्श्वनाथ एस्टेट सोसाइटी में खेलते समय बच्चों की फुटबॉल घर के बाहर खड़ी किरायेदार की गाड़ी में जा लगी। इसके बाद गाड़ी मालिक दो सगे भाई बाहर आए और बच्चों के साथ मारपीट कर दी। एक बच्चे के पिता बीचबचाव करने आए तो उसके साथ भी मारपीट की गई। इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले।

यह भी पढ़े : Noida News:सेक्टर 55 में यम द्वितीया पूजन समारोह एवं भंडारा

 

पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया है। सोसाइटी में रहने वाली पूनम तेवतिया ने पुलिस को बताया कि सोमवार शाम कुछ बच्चे गली में फुटबॉल खेल रहे थे। इस बीच उनकी फुटबॉल किरायेदार विशाल की गाड़ी में जा लगी। इसके बाद गाड़ी का सायरन बजने लगा। विशाल और उसका भाई बाहर आया और दो बच्चों के साथ मारपीट कर दी। आरोपियों ने बीचबचाव में आए एक बच्चे के पिता को भी पूरी तरह पीटा। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें कई लोगों को चोट आई। इस मामले में पूनम की तरफ से आरोपी विशाल और उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। विशाल ने भी दूसरे पक्ष के दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें