Greater Noida News: दोस्त को क्रिडेट कार्ड से मोबाइल दिया और EMI के लिए बोला तो कर दी हत्या, ऐसे दिया वारदात को अंजाम

Greater Noida News। ग्रेनो वेस्ट के हैबतपुर गांव में किराये के मकान में रहने वाले सेल्समैन सुभंजय की हत्या करने वाले उसके दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार लिया। इस मामले का मुख्य आरोपी दोस्त अभी फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। आरोपी दोस्तों ने मोबाइल के रुपये मांगने पर सुभंजय की हत्या कर शव को नाले में फेंका था।

यह भी पढ़े : Noida News: पैर लड़खड़ाते ही 21वीं मंजिल से नीचे आई महिला, मौके पर ही मौत, अब उठ रहे सवाल

डीसीपी सेंट्रल नोएडा सुनीति ने बताया कि मूलरूप से एटा के गांव कंसुरी का रहने वाले 24 वर्षीय सुभंजय अपने भाई धनंजय के साथ पुराना हैबतपुर गांव में किराये के मकान में रहता था। सुभंजय गौर सिटी मॉल के एक रिटेल स्टोर में बतौर सेल्समैन की नौकरी करता था। इसी मॉल के रिलायंस स्टोर में सुभंजय के तीन दोस्त पुनीत, अमन और विवेक काम करते थे। डीसीपी के मुताबिक सुभंजय ने अपने दोस्त अमन को अपने क्रेडिट कार्ड से करीब तीस हजार रुपये का एक मोबाइल खरीदवाया था, जिसकी किस्त सुभंजय के खाते से कटती थी। सुभंजय पिछले काफी दिन से अमन से रुपये की मांग कर रहा था।

यह भी पढ़े : Noida News: क्रिसमस-न्यू ईयर पार्टी करनी है तो करना होगा इस गाइड लाइन का पालन, नही तो खाएंगे हवालात की हवा

 

मोबाइल के रुपये मांगने पर अमन ने अपने दो दोस्तों पुनीत और विवेक के साथ मिलकर सुभंजय की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत अमन, पुनीत और विवेक रविवार की रात सुभंजय को उसके घर से बुलाकर ले गए। गौर सिटी सोसाइटी के समीप तीनों ने मिलकर सुभंजय की रुमाल से गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को नाले में फेंक दिया। इसके बाद तीनों फरार हो गए। पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी पुनीत और विवेक को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी एटा के रहने वाले हैं, जबकि मुख्य आरोपी अमन फरार है। पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।

यहां से शेयर करें