Greater Noida News : फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए खरीदारों का प्रदर्शन
1 min read

Greater Noida News : फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए खरीदारों का प्रदर्शन

Greater Noida। ग्रेनो वेस्ट के खरीदारों ने मालिकाना हक नहीं मिलने पर लगातार 37वें हफ्ते एक मूर्ति गोल चक्कर पर प्रदर्शन किया। खरीदारों का कहना है कि रजिस्ट्री और रुके हुए प्रोजेक्ट को जल्द से जल्द शुरू किया जाए। जब तक रजिस्ट्री नहीं होगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। फ्लैट खरीदारों की संस्था नेफोवा की अगुवाई में यह आंदोलन चल रहा है। प्रदर्शन में शामिल मिहिर गौतम और दीपक कुमार ने बताया कि 37 हफ्ते से लगातार हर प्रदर्शन हो रहा है। अभी तक हल नहीं निकला है।

Greater Noida News:

सरकार को अमिताभ कांत कमेटी की रिपोर्ट जल्द से जल्द लागू करनी चाहिए ताकि रजिस्ट्री और घरों की पजेशन शुरू हो सके। डॉ. सुशील, शिव, शेर सिंह, पीयूष कांत, हिमांशु सक्सेना, अभिषेक जैन, बिपिन प्रसाद, एसपी गुप्ता, पीके श्रीवास्तव, सुहैल खान और विकास जोशी सहित कई घर खरीदारों का कहना है कि आंदोलन लगातार जारी रहेगा। सरकार और बिल्डर को हमें मालिकाना हक देना होगा। प्रदर्शन में इको विलेज-1, इको विलेज-2, इको विलेज-3, ला रेजिडेंशिया, ऐपेक्स गोल्फ ऐवेन्यू, अजनारा होम्स, कासा ग्रींस वन, श्रीराधा एक्वा गार्डन, देविका गोल्ड होम्ज, ऐश्वरयम और संस्कृति आदि सोसाइटी के निवासी शामिल रहे।

यहां से शेयर करें