Greater Noida News: सीवर, नाली व सड़कों की समस्याओं के समाधान की मांग
1 min read

Greater Noida News: सीवर, नाली व सड़कों की समस्याओं के समाधान की मांग

Greater Noida News: । कासना के इकोटेक फर्स्ट स्थित एफ ब्लॉक में सीवर, नाली व सड़कों की समस्याओं के संबंध में करप्शन फ्री इंडिया संगठन द्वारा ओएसडी इंदू प्रकाश को ज्ञापन देकर जल्द समाधान की मांग की।    करप्शन फ्री इंडिया संगठन के प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर ने बताया कि कासना स्थित इकोटेक 1 के अंतर्गत 6% आबादी के मकानों में सैकड़ों परिवार रह रहे है। जिनको काफी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। ऋ ब्लॉक में मकानों के पानी निकास के लिए जो सीवर लाइन बनी हुई है वो इतने वर्ष बाद भी चालू हालत में नहीं है।

ये भी पढ़ें: छोटी जमीन खरीदने वालों की शामतः धौलाना में जमकर हो रही अवैध प्लाटिंग

 

सीवर लाइन के निकास ना होने से मकानों के सामने ओवर फ्लो की स्थिति बनी हुई है तथा गलियों में भी पानी भर रहा है। दिनेश मास्टर ने कहा कि ऋ ब्लॉक में नाली, सड़के उखड़ी हुई है जिसके कारण वहां के निवासियों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसकी कई बार शिकायत भी संबंधित अधिकारी से की गई लेकिन आज तक सीवर, नाली व सड़क की समस्या का समाधान नहीं किया गया। इसलिए आज ओएसडी इंदू प्रकाश को ज्ञापन सौंपकर जल्द से जल्द इन समस्या का समाधान कराने की मांग की तथा कहा की यदि जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो टीम करप्शन फ्री इंडिया धरना प्रदर्शन को बाध्य होगी। इस दौरान प्रदेश महासचिव मास्टर दिनेश नागर, प्रेम प्रधान, कुलबीर भाटी, गौरव भाटी, श्रवण नागर, हरीश भाटी , रिंकू बैंसला,  राम नागर व अंकित भाटी आदि लोग मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें