Greater Noida News: ग्रेनो वेस्ट की अजनारा होम्स सोसायटी की लिफ्ट में मंगलवार रात दंपति फंस गए। उनको बाहर निकालने आ रही रेस्क्यू टीम भी दूसरी लिफ्ट में फंस गई। करीब 35 मिनट की लंबी जद्दोजहद के बाद सुरक्षाकर्मियों ने सभी को लिफ्ट से बाहर निकाला। आरोप है कि इन दोनों लिफ्ट में पहले भी लोग फंस चुके हैं। इसके बाद भी इन्हें ठीक नहीं किया जा रहा है।
अजनारा होम्स सोसाइटी के लोगों ने बताया कि टावर जे की 21वीं मंजिल पर त्रिभुवन तिवारी अपने परिवार के साथ रहते हैं। त्रिभुवन तिवारी अपनी पत्नी के साथ नीचे से अपने फ्लैट में जा रहे थे। 21वीं मंजिल पर पहुंचकर लिफ्ट खराब हो गई। मेंटनेंस टीम को इसकी जानकारी दी गई। मेंटेनेंस विभाग की टीम जब रेस्क्यू करने के लिए जा रही थी तो उनकी लिफ्ट भी खराब हो गई। वह भी लिफ्ट में फंस गए। सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला। इस दौरान त्रिभुवन तिवारी और उनकी पत्नी करीब 35 मिनट तक लिफ्ट में फंसे रहे।
सोसाइटी निवासी दिनकर पांडे ने बताया कि पहले भी इन दोनों लिफ्ट में कई लोग फंस चुके हैं। इसके बावजूद लिफ्टों का मेंटेनेंस ठीक से नहीं कराया जा रहा है। इसी सप्ताह टावर वाई वन में पंकज बंसल अपनी पत्नी और बच्चों के साथ फंस चुके हैं।