Greater Noida News: पार्किंग में खड़ी कार को टक्कर मारने पर विवाद

Haryana :

Greater Noida News: ग्रेनो वेस्ट की गौर सिटी-2 सोसाइटी के बेसमेंट की पार्किंग में खड़ी महिला की कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया। महिला ने इस मामले में टक्कर मारने वाले आरोपी चालक की पत्नी पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। महिला ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।

 

यह भी पढ़ें : Administration Corruption: ड्राइवर बोला कानूनगो साहब बिना लिए मुआवजे की फाइल पर हस्ताक्षर नही करते, आगे जानेंगे तो पकड़ लेगे सिर

गौर सिटी-2 सोसाइटी में रहने वाली महिला मंजू पाठक ने पुलिस को बताया कि उनकी कार पार्किंग में खड़ी थी। सोसाइटी में रहने वाले आदर्श ने अपनी कार से उनकी कार में टक्कर मार दी। इससे उनकी कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस बात का उन्होंने विरोध किया तो आदर्श ने कार ठीक कराने की बात कही। इसके बाद उन्होंने आरोपी से संपर्क किया तो उसकी पत्नी ने अभद्र व्यवहार किया। इस मामले की शिकायत पीड़िता ने पुलिस से की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी दंपति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें