Greater Noida News। नि:शुल्क बाल शिक्षा अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत दाखिला लेने में आनाकानी कर रहे निजी स्कूलों की अब खैर नहीं है। बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे स्कूलों का ब्योरा तलब कर लिया है। विभाग की ओर से जिले के 20 स्कूलों को चयनित किया गया है। दाखिले के लिए आनाकानी करने वाले इन स्कूलों को नोटिस जारी किए जाएंगे। पिछले सप्ताह भी विभाग की ओर से आठ स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं।
RTE के तहत दो चरण की लॉटरी निकाली जा चुकी है। तीसरे चरण के आवेदनों की प्रक्रिया चल रही है। जबकि पहले व दूसरे चरण में चयनित अभ्यार्थियों के अभिभावक अभी भी बेसिक शिक्षा कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। इसे देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों पर शिकंजा कसने की कार्रवाई करने की तैयारी कर ली गई है। आरटीई के तहत निजी विद्यालयों में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए 25 प्रतिशत सीटें आवंटित होती है। लेकिन निजी स्कूल अभ्यार्थियों के दाखिले को लेकर कोई रुचि नहीं दिखा रहे हैं। आलम यह है कि अभिभावकों को प्रतिदिन नए-नए बहाने देकर वापस भेज दिया जाता है। प्रबंधकों की ओर से कभी दस्तावेज में कमी तो कभी एक किलोमीटर से अधिक दूरी का हवाला दिया जाता हैं। इससे परेशान होकर अभिभावक बीएसए कार्यालय के चक्कर काटने को विवश है। शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत निजी स्कूलों में गरीब बच्चों के दाखिले के लिए तीसरे चरण की आवेदन प्रक्रिया में बेसिक शिक्षा विभाग के पास 621 आवेदन आए हैं। पहले और दूसरे चरण में चयनित बच्चों के दाखिले की प्रक्रिया चल रही है।