गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में फर्जी वोट से धाधली के बड़े आरोप, डीएम को शिकायत का इंतजार
1 min read

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में फर्जी वोट से धाधली के बड़े आरोप, डीएम को शिकायत का इंतजार

नोएडा। सपा की ओर से आज यानी सोमवार को 104 मतदाताओं की जानकारी प्रशासन के समक्ष रखी गई, जिनके तीन से चार वोट थे। पार्टी के महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने धाधली होने की आंशका जताई है। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से मांग की है कि इसमें उन लोगों पर कार्रवाई की जानी चाहिए जिन्होंने इनके फर्जी वोट बनवाए गए हैं। मामले की जांच की मांग भी की गई। वहीं, सेक्टर-29 स्थित गंगा शॉपिंग कॉम्पलेक्स में प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए। हालांकि डीएम को शिकायत नही मिली है। उन्हें शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जा सकती है।

यह भी पढ़े : एमडीएच और एवरेस्ट मसालों को लेकर बड़ी खबर, जानें एफएसएसएआई ने क्या उठाया कदम

समाजवादी पार्टी नोएडा महानगर के महानगर अध्यक्ष डॉ. आश्रय गुप्ता ने कहा कि दादरी विधानसभा में भाग संख्या 18 और 18ए में भारी संख्या में एक से अधिक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में शामिल हैं। एक ही नाम से कई वोटर कार्ड बनाए गए हैं। पता भी एक है। उन्होंने कहा कि उनको सूचना प्राप्त हुई है कि बीएलओ ने सही तरीके से अपने बूथ की जांच नहीं की है। फर्जी वोट डलवाने की बड़ी साजिश रची जा रही है। इसलिए गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में सभी बीएलओ व पीठासीन अधिकारी को यह निर्देश दिया जाए कि एक बार में सिर्फ एक वोट डाली जाए। 1789 वोटों में से 104 लोगों की डबल या तीन बार वोट बनी है। अगर एक बूथ कि ऐसी स्थिति है तो पूरे गौतमबुद्ध नगर जिले में क्या स्थिति होगी। सुनील चैधरी, पंकज अवाना, मुकेश यादव, रेश पाल अवाना, मनोज गोयल, कविता गुर्जर, सुमित अंबावता, रोहित यादव, मुख्य रूप से मौजूद रहे। वहीं इस संबंध में मनीष कुमार वर्मा ने बताया कि सपा की ओर से इसकी जानकारी नहीं दी गई है। अगर जानकारी दी जाती है तो कार्रवाही होगी।

यहां से शेयर करें