Greater Noida News: एनआईएमटी कॉलेज में फिजियोथेरेपी की छात्रा के साथ उसके परिचित युवक ने मारपीट कर बिल्डिंग की पहली मंजिल से नीचे फेंक दिया। गंभीर रूप से घायल छात्रा का शारदा अस्पताल में इलाज चल रहा है। ईकोटेक-3 कोतवाली पुलिस ने पिता की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
तुगकाबाद एक्सटेंशन नई दिल्ली जयप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि मंगलवार रात करीब 8 बजे उनकी पुत्री नीलम नसीम अपॉर्टमेंट में रहने वाले अपने परिचित युवक शोएब से मिलने गई थी। बातचीत के दौरान मोबाइल पर आए एक मैसेज को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई। जयप्रकाश के मुताबिक गुस्से में आकर शोएब ने छात्रा के मारपीट की। इसके बाद उस पर धारदार हथियार से हमला किया और बिल्डिंग की पहली मंजिल से बॉलकनी के पास से धक्का दे दिया। नीचे गिरने से छात्रा के सिर में गंभीर चोट आईं हैं। परिजनों ने उसे गंभीर हालत में शारदा अस्पताल में भर्ती कराया। कोतवाली प्रभारी अजय कुमार सिंह ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। दोनों पहले से परिचित हैं। आरोपी छात्र दूसरे कॉलेज में फिजियोथेरेपी का छात्र है।डॉक्टरों से बात पर चला है कि छात्रा की हालत खतरे से बाहर है।
Greater Noida News: बीडीसी मनीष भाटी ने की विद्युत विभाग की सराहना, समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

