Greater Noida News: निमार्णाधीन साइट पर मजदूर की मौत

UP Crime:

Greater Noida News:। ग्रेनो वेस्ट में बिल्डर की निमार्णाधीन साइट पर काम करते समय मजदूर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मजदूर के सिर पर ऊपर से ईंट आ गिरी थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। बिसरख कोतवाली पुलिस के मुताबिक नोएडा के होशियारपुर में रहने वाला संजय कुमार ग्रेनो वेस्ट में एक बिल्डर की निमार्णाधीन साइट पर काम करता था। साइट पर निर्माण कार्य के चलते ऊपर से एक ईंट संजय के सिर पर आ गिरी, जिससे वह घायल हो गया। साइट पर मौजूद कर्मचारियों ने संजय को नजदीक के अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि परिजनों ने इस संबंध में कोई शिकायत नहीं दी है। परिजनों की शिकायत मिलने पर मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

यहां से शेयर करें