Greater Noida: दृश्यम मूवी की तरह हत्या को दिया अंजाम, दोस्त गिरफ्तार, परिजनों ने लगाया जाम

Greater Noida:  जिस तरह से दृश्यम मूवी में हत्या को रहस्मय दिखाया है ठीक उसी प्रकार से एक हत्या का मामला सामने आया है। थाना दनकौर क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में रहने वाले व्यापारी अरूज सिंघल उर्फ बल्ली के 16 वर्षीय बेटे वैभव सिंघल की हत्या उसके ही दोस्तों ने कर दी। वैभव पिछले 9 दिनों से लापता था। परिजनों ने चैकी व थाने के चक्कर काटकर थक गए थे, लेकिन कुछ पता नहीं चला था। बुधवार शाम को वैभव की हत्या की जानकारी मिलने पर व्यापारियों ने बिलासपुर व दनकौर का बाजार बंद कर दिया। करीब ढाई घंटे तक बिलासपुर चैकी के सामने जाम लगाया। लोग सड़क पर बैठ गए। व्यापारी चैकी के अंदर घुस गए और प्रलिस-प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। कुछ लोगों ने खेरली नहर के पास भी जाम लगा दिया। हत्या में शामिल आरोपी माज को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। माज के अलावा एक अन्य आरोपी भी पकड़ा गया है। फिलहाल, वैभव का शव अभी बरामद नहीं हुआ है। पूछताछ में आरोपियों ने बताया है कि 9 दिन पहले ही वैभव की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया था। पीड़ित अरूज सिंघल का इकलौता बेटा वैभव सिंघल दसवीं कक्षा तक पढ़ाई कर किराना की दुकान पर अपने पिता का हाथ बंटाता था।

यह भी पढ़े : Noida Traffic News: घर से निकलने से पहले जान लें कौन कौन से रास्ते रहेंगे बंद

 

30 जनवरी को वह घर से संदिग्ध परिस्थिति में लापता हो गया था। 31 जनवरी को पीड़ित पिता ने अज्ञात पर बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। केस दर्ज करने के बाद से ही पुलिस लापता को तलाश करने में जुटी थी। पुलिस की कार्यशैली से असंतुष्ठ पीड़ित स्वजन और अन्य व्यापारियों ने रविवार को भी पुलिस चैकी का घेराव किया था। इसके बाद से पुलिस ने कार्यवाही और तेजी लाते हुए पांच टीमें गठित की।

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
बता दें कि बिलासपुर कस्बे से कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी ले लिया। संदिग्धों से पूछताछ के बाद पुलिस द्वारा प्रयास कर खेरली नहर का पानी बंद कराया गया। पुलिस जांच में संदिग्धों से सख्ती से पूछताछ की तो वैभव सिंघल की हत्या करने की बात सामने आई। हत्यारोपी माज निवासी बिलासपुर द्वारा अपने एक दोस्त के साथ मिलकर वैभव की हत्या कर दी गई। इसके बाद उसके मोबाइल को खेरली नहर के नजदीक फेंक दिया और शव को भी नहर में फेंक दिया।

यह भी पढ़े : UP News: बिना समाजवाद के राम राज्य संभव नहीं : अखिलेश यादव

 

नहर का पानी कम होने के बाद वैभव के कपड़े और कुछ अन्य सामान नहर से बरामद हो गया। सूचना के बाद पीड़ित स्वजन और अन्य व्यापारियों समेत कस्बे के लोग आक्रोशित हो गए। देखते ही देखते लोगों की भीड़ दनकौर सिकंदराबाद रोड पर पुलिस चैकी के सामने एकत्र हो गई और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ देर बाद लोगों की भीड़ पुलिस चैकी अंदर घुस गई और पुलिस मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए।

इतना ही नही वैभव की बहनों और अन्य स्वजन की एडीसीपी अशोक कुमार से जमकर नोंकझोंक भी हुई। बाद में आक्रोशित लोग खेरली नहर पर पहुंच गए और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। साथ ही व्यापारियों ने बिलासपुर और दनकौर कस्बे का बाजार बंद कर दिया।

यहां से शेयर करें