Greater Noida: सोसाइटी की लिफ्ट में 20 मिनट तक फंसी रहीं मां-बेटी

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील हाइनिश सोसाइटी के टावर-2 में रहने वाली महिला और उनकी छह साल की बेटी करीब 20 मिनट तक लिफ्ट में फंसी रहीं। महिला ने कई बार सुरक्षा अलार्म बजाए, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। लाइट आने पर लिफ्ट शुरू हुई और दोनों बाहर निकल सकीं।

यह भी पढ़े:Noida News: पुलिस ने कपड़ा 1.20 करोड़ रुपए का गांजा

Greater Noida: इस मामले में सोसाइटी मेंटेनेंस विभाग और लिफ्ट का रखरखाव करने वाली कंपनी से शिकायत की है। पंचशील हाइनिश सोसाइटी के टावर-2 के नौवें फ्लोर पर में अभिषेक मिश्रा परिवार के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी बुधवार दोपहर स्कूल से लौटी अपनी छह वर्षीय बेटी को लेने गई थीं। बेटी के साथ वह करीब 2:40 बजे ग्राउंड फ्लोर से लिफ्ट लेकर ऊपर आ रही थीं। आरोप है कि आठवें फ्लोर के बीच में पहुंचते ही लिफ्ट में जोरदार झटका लगा और वह बीच में ही रुक गई।

यह भी पढ़े:Greater Noida:प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला पकड़ा

 

Greater Noida: अचानक लिफ्ट रुकने पर वह और उकनी बेटी घबराकर रोने लगीं। दोनों ने कई बार सुरक्षा अलार्म बजाए, फोन के माध्यम से आसपास कॉल करने का प्रयास किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। इस बीचे आठवें फ्लोर पर रहने वाली उनकी दोस्त का फोन नंबर लग गया, लेकिन लाबी में न गार्ड मिला और न कोई अन्य स्टाफ। इस बीच अचानक लाइट गुल हो गई, जिससे दोनों और सहम गईं। करीब 20 मिनट में लाइट आने पर लिफ्ट खुली, जिसके बाद दोनों बाहर निकलीं। इस मामले में लोगों ने प्रदर्शन कर रोष जताया।

यहां से शेयर करें