Greater Noida:मुआवजे में अनियमितता ,एनटीपीसी प्लांट पर 24 गांवों का प्रदर्शन
Greater Noida: दादरी में एनटीपीसी प्लांट पर रविवार को एक बार फिर किसानों ने जमकर हल्ला बोला। सैकड़ों की तादात में महिलाएं और किसान इकट्ठा हुए और उसके बाद एनटीपीसी प्लांट पर जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान भारी पुलिस फोर्स भी तैनात रही।
एनटीपीसी प्लांट से प्रभावित 24 गांव के ग्रामीण लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर एनटीपीसी के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। गौरतलब है कि एक बार प्रदर्शन करते समय किसानों पर पुलिस ने लाठी बरसाई थी। साथ ही वॉटर कैनल की बरसात भी की गई और कुछ किसानों को जेल भी भेज दिया। लेकिन जेल से आने के बाद भी किसानों का प्रदर्शन लगातार जारी है।
Greater Noida: किसान नेता सुखबीर खलीफा के नेतृत्व में 24 गांव की महिलाओं समेत किसान रविवार को एनटीपीसी प्लांट पर पहुंच गए। इस दौरान पहले से ही वहां पर पुलिस मौजूद थी और पुलिस ने इन लोगों को रोकने के लिए बैरिगेटिंग लगाई हुई थी। जैसे ही किसान एनटीपीसी के पास पहुचे पुलिस ने सभी किसानों को रोक दिया। काफी देर तक इन लोगों के बीच जद्दोजहद चलती रही, उसके बाद किसान वापस आ गए।
यह भी पढ़े: Noida News: इस पार्टी ने किया बुलडोजर आहुति यज्ञ, जानें पूरा मामला
Greater Noida: किसान नेता सुखबीर खलीफा ने बताया कि ढाई महीने से किसान अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। उन्होंने बताया कि जब एनटीपीसी ने इन 24 गांवों की जमीन का अधिग्रहण किया था तो मुआवजे में अनियमितताएं बरती गई थी और एक समान मुआवजा नहीं दिया गया था। एक समान मुआवजे की मांग, गांवों में विकास, खेल का ग्राउंड,स्कूल व अन्य मांगों को लेकर हम लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। आज भी उसी को लेकर प्रदर्शन किया गया।