Greater Noida। दादरी कोतवाली पुलिस ने सोमवार को पटाखे बनाने वाली एक अवैध फैक्टरी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर करीब 1500 किलोग्राम विस्फोटक सामग्री, तैयार व अधबने पटाखे और निर्माण में प्रयुक्त होने वाले उपकरण बरामद किए हैं। बरामदगी में भारी मात्रा में रासायनिक पाउडर, मशीनें, पैकिंग सामग्री और डेटोनेटर तार तक शामिल हैं।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा सुधीर कुमार का कहना है कि कोतवाली क्षेत्र दादरी के गांव बोडाकी स्थित एक निमार्णाधीन मकान में लंबे समय से गुपचुप तरीके से पटाखा बनाने का काम चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली कि यहां भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री एकत्र की गई है। बिना लाइसेंस पटाखे तैयार किए जा रहे हैं। सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने दबिश दी और मौके से तीन आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गाजियाबाद के रामलखन (33), आजाद (20) व बहराइच के राजेन्द्र (19) के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। जिससे यह पता लगाया जा सके कि वह इस काम में कब से लिप्त थे और इनके तार किससे जुड़े हैं। निर्माणाधीन मकान में बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के विस्फोटक रसायनों को खुले में रखा गया था। गर्मी या हल्की सी चिंगारी से भी भारी विस्फोट हो सकता था। अगर पुलिस कार्रवाई न करती तो बड़ा हादसा हो सकता था।
भारी मात्रा में रासायनिक पाउडर और उपकरण बरामद
पुलिस की टीम ने फैक्ट्री की तलाशी ली तो वहां से विस्फोटक सामग्री का जखीरा मिला। इनमें 1004 किलोग्राम तैयार पटाखे (अनार), 100 बोरी अधबनी नलकी पटाखे, 53.6 किलो मैग्नीशियम पाउडर, 74.8 किलो स्मैक लेस पाउडर, 68.4 किलो कटन पाउडर, 37.9 किलो टीआई पाउडर और 29.4 किलो सिल्लीकेट समेत कई खतरनाक रसायन शामिल हैं। इसके अलावा गोंद, पीओपी, फेविकॉल, डब्ल्यू पाउडर, लाल मिट्टी और पैकिंग में प्रयोग होने वाली गत्ते की बोरियां व टेप भी बड़ी मात्रा में मिले। मौके से पुलिस ने छह दाब मशीनें, एक इलेक्ट्रॉनिक दाब मशीन मोटर, एक स्प्रे मशीन, एक इलेक्ट्रिक कांटा, हथौड़ियां, टेप कटर, मिसल, धुरमुट और डेटोनेटर तार के बंडल बरामद किए। इसके साथ ही फैक्ट्री में उपयोग किए जा रहे ड्रम, प्लास्टिक टब, क्रेट, मूढा और पटली भी जब्त की गईं।
Greater Noida: बोडाकी में अवैध पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री का भड़ाफोड़, थी दीपावली की तैयारी

