Greater Noida: खाना खाने के दौरान हुई कहासुनी के बाद फायरिंग, जानिए पुलिस ने क्या कहा

Greater Noida: थाना जेवर पर क्षेत्र के अर्तगत एक युवक पर गोली चलाने के मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई। पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता द्वारा तहरीर देकर सूचना दी गई कि उसके पुत्र आसू व अंशू निवासी लोदोना, थाना जेवर, जो अपनी मोटरसाइकिल से ग्राम लोदोना से जेवर आ रहे थे। तभी ग्राम बंकापुर पर सागर व उधम पुत्रगण ललित निवासीगण ग्राम लोदोना, थाना जेवर, व कुनाल पुत्र जयवीर निवासी शाहपुर, थाना कोतवाली, खुर्जा नगर, ने आसू व अंशू के ऊपर हवाई फायरिंग की गयी जिससे आसू व अंशू की मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर गिरने से उन्हे हल्की चोटे आयी है। वादी द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया गया है। पुलिस का दावा है कि अभी तक की गयी जांच से फायरिंग होने की पुष्टी नहीं हुई है। जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि दोनो पक्ष आपस में पूर्व से मित्र है। जिनके द्वारा कल होटल पर एक साथ बैठकर खाना खाया जा रहा था तभी मोबाइल को लेकर उनके मध्य विवाद हुआ था। सभी तथ्यों पर गहनता से जांच की जा रही है। अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम बनाकर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।

 

ऋषिपाल मेमोरियल ट्रस्ट दंगल: देशभर से जुटेंगे खिलाड़ी, विजेता को मिलेगा एक लाख रुपये

यहां से शेयर करें