Greater Noida: जयंत चौधरी का किसानों को मिला समर्थन, प्राधिकरण को हिलाने की तैयारी
1 min read

Greater Noida: जयंत चौधरी का किसानों को मिला समर्थन, प्राधिकरण को हिलाने की तैयारी

Greater Noida। आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी किसानों को समर्थन देने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण (Greater Noida Authority) पर पहुंचे। दरअसल, कल 12 सितंबर को प्राधिकरण को बंद करने का ऐलान किसान सभा ने किया हुआ है। प्रशासन की ओर से हर गांव में पुलिस भेजकर किसानों को डराने की कोशिश हो रही है, लेकिन किसान सभा की कमेटियां और किसान सभा के लोग प्राधिकरण को बंद करने की पूरी तैयारी में जुटे हुए हैं। प्राधिकरण को तभी खोला जाएगा जब मुद्दों पर ठोस नतीजे आ जाएंगे।

यह भी पढ़े : Greater Noida News:मिशन इंद्रधनुष का दूसरा चरण शुरू, 16 सितम्बर तक चलेगा अभियान

किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि हम प्राधिकरण को पर्याप्त समय दे चुके हैं। अपनी समस्याओं को हल करने के लिए नए सीईओ को आए भी डेढ़ महीने से अधिक का वक्त हो गया है। उन्हें मुद्दों पर अपना निर्णय लेना है मुद्दों को लटकाए जाने की कोई ठोस वजह नहीं है। प्राधिकरण और शासन किसानों की परीक्षा ले रहा है। उनके वाजिब मुद्दों को लटकाकर आंदोलन को लंबा खींचकर थकाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन आंदोलन अपने मुकाम पर पहुंच कर रहेगा और इसी संकल्प के साथ आंदोलन शुरू हुआ था कि मुद्दों को हल कर करके ही दम लेंगे।
किसान सभा के महासचिव हरेंद्र ने कहा, “हमारी लड़ाई वाजिब है। काफी वक्त हम प्राधिकरण को अपनी समस्याओं को सुलझाने के बाबत दे चुके हैं। प्राधिकरण के अधिकारी फर्जी मीटिंग मिनट जो उन्होंने 6 तारीख की वार्ता वाले दिन तैयार की थी, लेकिन किसान सभा के लोगों को दिखाने और देने से इनकार कर दिया था। उसी मीटिंग मिनट को जारी किया गया है और लेखपालों की गांव में ड्यूटी लगाई गई है कि वे किसानों को भ्रमित करें कि किसानों के मुद्दे हल हो गए हैं। जबकि किसानों के मुद्दे अभी तक भी हल नहीं हुए हैं। किसानों को भ्रमित करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन किसान पुरी तरह जागरूक हैं और प्राधिकरण की किसी चाल में अबकी बार फंसने वाले नहीं है।

यह भी पढ़े : Bulandshahr News : DM ने शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

किसानों के साथ कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ी आरएलडी
जयंत चौधरी ने धरने को समर्थन देते हुए कहा कि लोक दल हमेशा से किसानों की आवाज रहा है और किसानों की ही पार्टी है। किसानों की जब गिरफ्तारी हुई थी, तब लोक दल के विधायक चंदन चौहान के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल धरना स्थल पर भी पहुंचा था और जेल में भी पहुंचा था। लोक दल की जिला कमेटी जिला अध्यक्ष जनार्दन भाटी के नेतृत्व में हमेशा धरने के साथ खड़ी है। 12 सितंबर को लोक दल के कार्यकर्ता, नेता और विधायक धरने को समर्थन देने आएंगे। लोक दल हर समय आपके साथ खड़ा है।

यहां से शेयर करें