Greater Noida:आबकारी टीम ने छापा मारा तो अवैध शराब और हुक्का मिला, ये हुई कार्रवाई

Greater Noida। आबकारी विभाग ने वेनिस मॉल स्थित फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट में चल रहे अवैध बार में छापेमारी की। विभाग की टीम ने वहां हरियाणा मार्का शराब परोस रहे चार लोगों को गिरफ्तार किया। साथ ही, रेस्टोरेंट संचालक मनीष पेटल के खिलाफ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़े : Orientation ‘Emperzar-2023’ organized in GNIOT:छात्र अपने आप पर विश्वास करें: डा. अंशुल शर्मा

आबकारी अधिकारी सुबोध श्रीवास्तव ने बताया कि ग्रैंड वेनिस मॉल स्थित फाइव आयरन गोल्फ रेस्टोरेंट (हॉचे पार्टनर्स लिमिटेड द्वारा संचालित) में छापेमारी की गई। यहां अवैध रूप से बिना लाइसेंस के शराब पिलाते चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया और हरियाणा मार्का शराब बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमन, तीर्थकर दत्त, बन्नी राउट निवासी पश्चिम बंगाल, राहुल निवासी मांझा असम के रूप में हुई है। इन्हें जेल भेजा गया है, जबकि रेस्टोरेंट के संचालक मनेष पटेल के खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। टीम ने मौके से विभिन्न ब्रांड की 233 बोतल शराब बरामद की।

यहां से शेयर करें