Greater Noida । डीएम मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट सभागार में वन विभाग, उद्यान विभाग, शिक्षा विभाग, प्राधिकरण, नगर पालिका, नगर पंचायत के अधिकारियों तथा पर्यावरण विद् के साथ पर्यावरण, वृक्षारोपण, गंगा एवं वेटलैंड समिति के कार्यों की बुधवार को समीक्षा करते हुए कहा कि पर्यावरण को सुरक्षित रखने एवं आगामी वृक्षारोपण अभियान को सफल बनाने में सरकारी विभागों के साथ-साथ आम जनमानस की भी महत्वपूर्ण भूमिका है। आपसी समन्वय बनाते हुए औद्योगिक इकाइयों, आरडब्ल्यूए, शैक्षणिक संस्थान, एनजीओ एवं स्कूलों बच्चों की सहभागिता सुनिश्चित करें।
DM Manish Kumar Verma ने बुधवार को वृक्षारोपण समिति की समीक्षा करते हुए सभी संबंधित विभागों का अधिकारियों को निर्देशित किया कि आगामी वृक्षारोपण हेतु निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप सभी विभाग अपने-अपने कार्य योजना, स्थल का चिन्हांकन तथा गड्ढा खुदाई की सूचना निर्धारित प्रारूप पर वन विभाग को यथाशीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिस प्रकार सभी विभागीय अधिकारियों द्वारा पहले वृक्षारोपण अभियान को जनपद में सफल बनाया गया, इसी प्रकार आगामी वृक्षारोपण अभियान को भी जन आंदोलन का रूप देते हुए सफल बनाने की दिशा में कार्य करें। उन्होंने उप जिलाधिकारी से भी कहा कि वह भी अपने-अपने क्षेत्र में हिंडन नदी के किनारे एवं तालाबों के आसपास स्थलों का चयन करते हुए वृक्षारोपण अभियान के तहत वहां पर भी वृक्षारोपण कराया जाए। साथ ही कहा कि इसमें जन सहभागिता भी बहुत जरूरी है, इसलिए वन विभाग के अधिकारी गण उप जिलाधिकारी के साथ समन्वय बनाते हुए ग्रामों में भी वृक्षारोपण समिति का गठन करायें, जिसके माध्यम से लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण हेतु प्रेरित किया जाए। बैठक में प्रभागीय वन अधिकारी प्रमोद कुमार श्रीवास्तव, क्षेत्रीय प्रबंधक यूपीपीसीबी नोएडा, प्राधिकरणों के वरिष्ठ अधिकारी तथा अन्य संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
यह भी पढ़ें: film ‘King’: अनिल कपूर के बाद अब जैकी श्रॉफ भी बने ‘किंग’ का हिस्सा

