Greater Noida। सिरफिरे युवक से परेशान युवती व उसके परिजन चौकी व कोतवाली में न्याय न मिलने के बाद एडिशनल डीसीपी व एसीपी से मिलकर पूरी दास्ता सुनाई और न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधिकारियों ने पीड़िता के भाई को कार्रवाई का आश्वासन दिया।
दादरी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में सिरफिरे युवक से लड़की व उसके परिजन परेशान है। सिरफिरा युवक आए दिन लड़की की वीडियो बनाकर तथा दीवारों पर अश्लील शब्द लिखकर परेशान कर रहा है।
अगले महीने में लड़की की शादी होनी थी पूरा परिवार शादी की तैयारी में लगा हुआ था। लेकिन आरोपी ने जहां लड़की का रिश्ता तय हुआ था। वहां पर लड़की के बारे में कुछ उल्टा सीधा लिखकर भेज दिया जिसके चलते लड़की का रिश्ता टूट गया। लड़की की शादी टूटने के बाद घर वाले परेशान हैं। सिरफिरे युवक से परेशान होकर लड़की के परिजनों ने आरोपी के खिलाफ पुलिस से शिकायत की। आरोप है कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की और पीड़ित पक्ष को कोर्ट में बयान देने की बात कर डरने का प्रयास किया गया। पीड़ित ने दादरी कोतवाली जाकर एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार व एसीपी सार्थक सेंगर से कार्रवाई की मांग करते हुए शिकायत की। इस संबंध में इस संबंध में एसीपी सार्थक सेंगर का कहना है कि इस मामले पर गहनता से जांच कर गहनता से जांच कर पीड़ित को न्याय दिलाया जाएगा।