Greater Noida: कमिश्नर का अल्टीमेटम फरियादियों से करेंअच्छा व्यवहार

Greater Noida: पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने थाना बादलपुर में थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, साइबर हेल्प डेस्क, डाक कार्यालय, थाना हवालात, थाना मेस, थाना बैरक एवं महिला हेल्प डेस्क,आदि का निरीक्षण किया गया तथा साफ सफाई, डाटा फीडिंग व अभिलेखों के रख रखाव के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। थाना परिसर का निरीक्षण करते हुए थाना प्रभारी रविंद्र कुमार व हेड मोहर्रिर को मालखाने में लंबित पड़े माल का शीघ्र निस्तारण, थाना परिसर व थाना बैरक की साफ सफाई पर विशेष ध्यान, आगंतुकों के  बैठने की समुचित व्यवस्था व लावारिस वाहनों की प्रक्रिया के अनुरूप नीलामी करने के लिए कहा।

यह भी पढ़े: Noida Breaking: किराये पर मकान ढूढ रहे है तो ये खबर जरूर पढें

Greater Noida:इसके अलावा उन्होंने थाना प्रभारी को पीड़ितों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुनने व लोगों से मृद व्यवहार करने, भूमि संबंधी विवादों का प्रभावी निस्तारण करने, सभी विवेचकों को लंबित पड़ी विवेचनाओं का जल्द से जल्द समापन करने, पुलिसकर्मियों को सतर्कता से ड्यूटी करने और ड्यूटी के प्रति कर्तव्य, दायित्व और ईमानदारी के साथ ड्यूटी करने की हिदायत दी। इस मौके पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा रामबदन सिंह, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा श विशाल पांडे व संबंधित एसीपी मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें