Greater Noida:आज थाना सूरजपुर पुलिस ने प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधडी करने वाला अभियुक्त परवेज पुत्र जमील निवासी बी-84, गामा-1, थाना बीटा-2, गौतमबुद्धनगर को थाना क्षेत्र के मोजर बियर गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया है। इस व्यक्ति ने मुकदमा उपरोक्त के वादी के साथ 5 प्रतिशत के प्लॉट दिलाने के नाम पर धोखाधडी की गयी थी। जिसके सम्बन्ध में थाना सूरजपुर पर रिपोर्ट दजै की गई थी।