Greater Noida: सांड़ों ने लड़ाई में कार और स्कूटी का नुकसान
सूरजपुर कस्बे में आवारा पशुओं का आतंक है, जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रविवार को सूरजपुर कस्बे में 2 गौवंशों के बीच लड़ाई हो गई। इस दौरान उन्होंने दो गाड़ियों और एक स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों ने शिकायत के बाद भी गौवंशों को न पकड़ने का आरोप लगाया।
सूरजपुर कस्बे में रविवार को शिव मंदिर वाली गली में 2 गोवंशों के बीच अचानक से लड़ाई हो गई। वहीं दिनेश शर्मा की इको स्पोर्ट्स और स्विफ्ट डिजायर गाड़ी खड़ी हुई थी और पास में ही एक स्कूटी भी खड़ी थी। इस दौरान सांड़ों ने दोनों गाड़ियों और स्कूटी को क्षतिग्रस्त कर दिया। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई।
कमल शर्मा ने बताया कि आए दिन इस तरह का हाल यहां पर देखने को मिलता है। कभी बच्चों को चोटिल कर दिया जाता है, तो कभी महिलाएं चोटिल हो जाती हैं। गाड़ियां तो आए दिन क्षतिग्रस्त होती हैं। प्राधिकरण से शिकायत के बाद भी गोवंशों का पकड़वाया नहीं जा रहा है। कस्बे के लोगों ने कहा कि जल्द से जल्द ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को इन निराश्रित गोवंशों को पकड़कर गौशाला भेजना चाहिए।