Greater Noida Authority: रोड, नाली, जलापूर्ति व सीवर सिस्टम को दुरुस्त करने पर खर्च होगे 30 करोड़
1 min read

Greater Noida Authority: रोड, नाली, जलापूर्ति व सीवर सिस्टम को दुरुस्त करने पर खर्च होगे 30 करोड़

Greater Noida Authority:  ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने रोड, सीवर, नाली व जलापूर्ति से जुड़े 13 कार्यों के लिए टेंडर निकाले हैं। एक माह में टेंडर प्रक्रिया को पूरा कर ये कार्य शुरू कराए जाएंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार ने ग्रेटर नोएडा में निर्माण व अनुरक्षण के कार्यों को तीव्र गति से कराने के निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में प्राधिकरण के परियोजना विभाग ने कई कार्यों के लिए टेंडर निकाल दिए हैं। प्राधिकरण के ओएसडी हिमांशु वर्मा ने बताया कि सेक्टर ईकोटेक वन एक्सटेंशन तथा कासना 06 प्रतिशत आबादी से उत्सर्जित होने वाले सीवेज को पंपिग कर एसटीपी तक पहुंचाने के लिए पंपिंग स्टेशन का निर्माण, अनुरक्षण एवं संचालन करने के लिए 4.26 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए हैं।

यह भी पढ़े : Noida News: डीएनडी पर भाजपा अध्यक्ष का जोरदार स्वागत

 

ग्रेटर नोएडा के जोन एक के सेक्टरों व गांवों, मसलन अल्फा, बीटा, गामा, डेल्टा, नॉलेज पार्क वन, टू, थ्री, तुगलपुर, रामपुर, नवादा आदि में तीन साल तक सीवरेज सिस्टम के रखरखाव व संचालन के लिए 5.96 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं। सेक्टर म्यू टू, ज्यू टू , ओमीक्रॉन वन ए, ग्राम घोड़ी-बछेड़ा और इकोटेक 9, 10, 11 व ग्राम, सिरसा, लड़पुरा मायचा तथा सादोपुर व बादलपुर के आंतरिक सीवरेज सिस्टम का तीन वर्ष तक अनुरक्षण कार्य करने के लिए 5.32 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किया गया है। ग्रेटर नोएडा के सेक्टर टेकजोन 4 व सेक्टर एक में जलापूर्ति वितरण लाइन उपलब्ध कराने व बिछाने के लिए लगभग 1.67 करोड़ रुपये का टेंडर जारी किए गए हैं। इस तरह कुल 13 कार्यों के लिए लगभग 30 करोड़ रुपये के टेंडर जारी किए गए हैं। एक माह में टेंडर प्रक्रिया पूरा कर नए साल से शुरुआत करने की तैयारी है।

यहां से शेयर करें