थाना दनकौर क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे में देर रात एक डॉक्टर ने 18 वर्षीय युवती को इंजेक्शन उस वक्त लगाया जब उसे बुखार आ रहा था। इंजेक्शन लगाने के बाद युवती के परिजन जब उसे घर ले जा रहे थे, तो तड़प तड़प कर दम तोड़ दिया। परिजनों ने डॉक्टर के क्लीनिक के बाहर आज सुबह जमकर हंगामा किया। आरोप लगाया कि डॉक्टर की लापरवाही से युवती की मौत हुई है। फिलहाल परिजनों ने पुलिस को लिखित तहरीर दे दी है।
मिली जानकारी के अनुसार शंकर नाथ की 18 वर्षीय बेटी ज्योति को 4 दिनों से बुखार आ रहा था। जिसके चलते उसे कई डॉक्टरों को दिखाया गया लेकिन रात के वक्त कस्बे के एक क्लीनिक पर उसके परिजन लेकर गए डॉक्टर ने ज्योति को इंजेक्शन लगा दिया। जिसके कुछ ही देर बाद ज्योति ने दम तोड़ दिया परिजनों ने क्लीनिक के बाहर हंगामा कर डॉक्टर को गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की है। पुलिस का कहना है कि तहरीर मिल चुकी है और इस मामले में जांच की जा रही है।