Greater Noida:पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर पुलिस अफसर लगातार महिलाओं को सुरक्षित रखने के लिए कार्यशालाओं का आयोजन कर रहे है। ADCP Women’s Safety प्रीति यादव एवं एसीपी महिला सुरक्षा वर्णिका सिंह द्वारा थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र के अंतर्गत एपीजे इंटरनेश्नल स्कूल में मिशन शक्ति के तहत छात्राओं सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।
’एडीसीपी प्रीति यादव ने स्कूल में उपस्थित महिलाओं व बच्चों को जागरूक करते हुये कहा गया कि यदि आपके साथ कोइ भी अप्रिय घटना घटित होती है जिसमें आपके सम्मान को ठेस पंहुचे और आपके अधिकारों का हनन हो तो तत्काल आप वूमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 या पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल-112 पर तुरंत सूचित करे। उन्होंने कहा कि पुलिस सदैव आपकी सहायता के लिए तत्पर है। पुलिस से आपको डरने की आवश्यकता नही है। हम सभी खाकी वर्दी धारी आपकी सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध है। इसके साथ ही एडीसीपी महिला सुरक्षा ने बच्चों को अपने पुलिस के साथ हुये अनुभव को शेयर करने के लिये प्रोत्साहित किया। जिसमें एक बच्चे द्वारा अपना अनुभव शेयर करते हुये कहा गया कि एक वह अपने परिवार के साथ नोएडा से बुलन्दशहर रात्रि के समय जा रहे थे तो अचानक से उनकी गाडी खराब हो गयी। रात होने के कारण कोई मैकेनिक व अन्य सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई। तब उनके पिताजी द्वारा डायल 112 पर कॉल किया गया तो तत्काल उनको डायल 112 से मदद प्राप्त हुई और सकुशल उनके गन्तव्य तक पहुॅचाया गया। पुलिस की तत्परता व मदद को देखकर मेरे परिवार वालो ने पुलिस की बहुत प्रशंसा की गयी।
यह भी पढ़े: यमुना किनारे बसा नौरंगपुर गांव बनेगा स्मार्ट विलेज,जानिए कितना होगा खर्चा
बच्चों द्वारा अपने माता पिता के साथ साथ घटित हुई साइबर क्राइम की घटनाये भी साझा की गयी। IPS प्रीति यादव द्वारा बच्चों को साइबर क्राइम के सम्बन्ध में जानकारी देते हुये साइबर से बचाव के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी गयी। इसके साथ ही बच्चों को चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 के बारे में भी जानकारी देते हुये जागरूक किया गया तथा बच्चों को जागरूक करते हुये कहा गया कि अपने साथ घटित सभी अच्छी बुरी घटनाओ को अपने माता पिता के साथ शेयर करे। स्कूल में अपने टीचर को अपनी सारी बात बताये और अगर आपकी समस्या का कोई समाधान न हो तो चाइल्ड हेल्प लाइन पर भी आप सहायता ले सकते है जहां आपकी सारी बात गोपनीय रखते हुए तत्काल सहायता उपलब्ध करायी जाती है।’
इस मौके पर वर्णिका सिंह, एसीपी 1 ग्रेटर नोएडा एवं स्कूल की प्रिसिंपल डॉ0 सरिता पाण्डेय, एडमिन ऑफिसर विनय कुमार चैबे एवं अन्य स्कूल स्टॉफ मौजूद रहे।’