Greater Noida: । ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की एसीईओ मेधा रूपम ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर ज्यू वन का भ्रमण किया। इस दौरान प्राधिकरण के सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण, आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी व कॉन्ट्रैक्टर भी शामिल रहे। एसीईओ के भ्रमण के दौरान आरडब्ल्यूए के पदाधिकारियों ने सेक्टर में सीवर ओेवरफ्लो की समस्या बताई। पेड़ों की छंटाई भी नहीं हुई थी।
यह भी पढ़े : यमुना का जल स्तर बढा, नोएडा के इन गांवों में आई बाढ, प्रशासन-फायर विभाग अलर्ट
पार्कों में घास की कटाई भी नहीं दिखी। एसीईओ ने नाराजगी जताते हुए इन कार्यों को पूरा करने के लिए के लिए 10 दिन का समय दिया गया है। इसके बाद शिकायत मिलने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी। इस दौरान ओएसडी सतीष कुशवाहा, वरिष्ठ प्रबंधक उत्सव निरंजन समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।