दो चोरी की बड़ी बैटरी एवं घटनाओं में प्रयोग कार बरामद
Greater Noida । थाना ईकोटेक 3 पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर वाहनों से बैटरी चोरी करने वाले गैंग के दो शास्त्री चोरों को गिरफ्तार किया है। साथी घटनाओं में प्रयोग की जा रही एक कार भी बरामद की है।
Read also:चीनी मिल शुरू होने से पूर्व किसानों का भुगतान करें: इन्द्र विक्रम
थाना ईकोटेक-3 के थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर बैटरी चोरी करने वाले गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया। उन्होंने पकड़े गए साथी चोरों के नाम प्रमोद पुत्र विक्की निवासी ग्राम बांसुरी थाना जहांगीराबाद जिला बुलंदशहर, आबिद पुत्र मोहम्मद शकील निवासी ग्राम नरसल घाट जनपद बुलंदशहर बताए हैं। पुलिस लाइन के पास से 17 जुलाई की रात्रि में ग्राम डेरिंन से घर के अंदर खड़े ई रिक्शा से चोरी की गई बैटरी भी बरामद की है जिसका मुकदमा दर्ज है।