इन पर नही ग्रेप-3 का असर: पर्यावरण नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां

धौलाना  । धौलाना राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में हवा में प्रदूषण की मात्रा बढ़ने पर ग्रेप तीन लागू कर दिया गया है। इसके बाद कई निर्माण कार्यों पर रोक लगा दी गई है। बावजूद इसके सिंचाई विभाग के तहत ऊपरी गंग नहर की पटरी पर बना रही सड़क में धड़ल्ले से नियम कानूनो को ताक पर रखते हुए तारकोल मिक्सर प्लांट का संचालन किया जा रहा है।

 

आंखे मूंद कर बैठा विभाग
इस दौरान सिंचाई विभाग की तरफ से कोई दिशा निर्देश न मिलने के चलते ठेकेदार खुलेआम पर्यावरण नियमों की धज्जियां उड़ा रहा है। प्रदूषण विभाग कार्रवाई करने की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहा है।  किसानों के पराली जलाने पर सेटेलाइट के माध्यम से नजर रखने वाला प्रदूषण विभाग सरकारी निर्माण कार्यों के दौरान  नियम कानून के उल्लंघन पर पूरी तरह से आंखें मूंदे बैठा है। सिंचाई विभाग ऊपरी गंग नहर की पटरी पर ग्राम निधावली से लेकर सनोता तक सड़क का निर्माण करवा रहा है। ग्रेप तीन के लागू होने के बाद भी जारचा पुल के समीप तारकोल मिक्सर प्लांट हवा में जहरीली गैस घोलते हुए आम लोगों के जीवन को प्रभावित कर रहा है। उत्तर प्रदेश राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय प्रबंधक विपुल कुमार ने बताया कि प्रदूषण फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़े : ट्रैफिक नियमों का पालन हमारा दायित्व: अग्रवाल

यहां से शेयर करें