सहायक आचार्य और आईक्यूएसी संयोजक को 1.34 लाख क अनुदान

Modinagar news : महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान में कार्यरत सहायक आचार्य और आईक्यूएसी संयोजक डॉ अरूण कुमार मौर्य को उच्च शिक्षा निदेशालय के अनुसंधान एवं विकास अनुदान मद के तहत बुधवार को 1. 34 लाख का अनुदान मिला है। यह अनुदान उत्तर प्रदेश उच्च शिक्षा परिषद ने राज्य से प्राप्त अनेकों प्रस्तावों का परीक्षण कर प्रस्तुत प्रोजेक्ट” इन्वेस्टिगेशन आफ मिलाटोनिन एंड आयोडीन एप्लीकेशन थ्रू सिलिकॉन नेनोपार्टिकल टू आॅगमेंट साल्ट स्ट्रेस टॉलरेंस इन मोठबीन” पर दिया गया है।
डॉ मौर्य ने महाविद्यालय में अपने तीन पीएचडी छात्रों (शीतल, योगेंद्र और भारती) के साथ मोठ बीन दाल के ऊपर अजैविक प्रतिबल प्रभावों (तापमान, भारी धातु, लवण) का कार्य की और जैवरसायन आयामों पर अध्ययन कर रहें है। मोठ दाल जैसी फसल यद्यपि प्रोटीन, खनिज और विटामिन धनी फसल है, लेकिन इसका कम उपयोग किए जाने के कारण इसे उपेक्षित और कम उपयोग वाली फसलों की श्रेणी में रखा जाता है। डॉ मौर्य ने कहा कि भविष्य में बढ़ रही वैश्विक चुनौतियों यथा जलवायु परिवर्तन,वैश्विक तापन, मृदा प्रदूषण के संदर्भ में मोथबीन दाल की अजैविक प्रतिबल सहनशीलता क्रियाविधि को समझ कर और उसकी उत्पादकता को बढ़ा कर उपभोग को बढ़ावा देना उनकी अनुसंधान की प्राथमिकता है। कहा कि ऐसे अनुदान वैज्ञानिक ज्ञान में वृद्धि के साथ साथ छात्र-छात्राओं को अनुसंधान से जोड़ कर नवोन्मेष को प्रेरित करेंगे।

यहां से शेयर करें