महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष व एससी एसटी के सदस्य का भव्य स्वागत

modinagar news  महिला रालोद ने सरावत फार्म हाउस में सोमवार को राष्ट्रीय महिला आयोग की सदस्य व लोकदल की महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष मनीष इलावत तथा एससी एसटी के सदस्य नरेंद्र खजूरी का स्वागत किया गया। इस मौके पर डॉक्टर पुलकित डॉक्टर सिमरन त्यागी, रीता, अध्यक्ष पतला, डॉ पूनम गर्ग, डॉ शताक्षी गर्ग, भावना यादव, बीना सिंह को सम्मानित किया गया।
इस मौके पर रीता चौधरी, सुनीता चौधरी, मंजू चौधरी, डॉ पूनम गर्ग, प्रदेश सचिव भावना यादव, बिना चौधरी, सुमन चौधरी, महिला जिला अध्यक्ष, रालोद के नेता उधम सिंह नेहरा, कर्मवीर प्रधान, कृष्ण चन्द्र मौजूद रहे।

यहां से शेयर करें