Ghaziabad news : मेरठ रोड स्थित राजकुमार गोयल इंस्टीट्यूट आॅफ टेक्नोलॉजी में एकेटीयू लखनऊ के जरिए डॉ. अब्दुल कलाम इंटर यूनिवर्सिटी खेल-कूद प्रतियोगिताओं का भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एंबेसडर महेश सचदेव (आईएफएस) ने सभी खेल प्रतिभागियों को खेल में भाग लेने के लिए बधाई दी।उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेलें। कहा कि हांर जीत की चिंता छोड़कर, खिलाड़ी प्रतियोगिता में हिस्सा जरूर लें। उन्होंने उनकी जीत के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी । दो दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं के पहले दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमे भाला फेंक, दौड़, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी, खो- खो, बैडमिंटन, चेस और टेबल टेनिस आदि खेल शामिल रहे। एकेटीयू लखनऊ ने गाजियाबाद जोन में आरकेजीआईटी कॉलेज को जोनल सेंटर बनाया गया । खेल प्रतियोगिता आरंभ दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वंदना व विश्वविद्यालय के कुलगीत के साथ हुआ। 19 महाविद्यालयों के 1000 से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने-अपने विद्यालयों के फ्लैग के साथ व मशाल हाथ में लेकर मार्च किया। स्टूडेंट एक्टिविटी काउंसिल की अध्यक्षा डॉ . पूनम सी कुमार ने सभी प्रतियोगियों का स्वागत किया व उन्हें विभिन्न प्रकार के इवेंट्स के आयोजन के बारे में अवगत कराया।