77वें गणतंत्र दिवस पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस लाईन में भव्य आयोजन, राज्य मंत्री को दी सलामी

Noida News: गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट ने आज पुलिस लाईन सूरजपुर में 77वें गणतंत्र दिवस का उत्साहपूर्ण और भव्य आयोजन किया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जसवंत सैनी ने पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के साथ मिलकर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और परेड की सलामी ली। इस दौरान सास्कृतिक कार्यक्रम पेश किये गए। इस मौके पर डीएम मेधा रूपम, डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के साथ साथ जिले के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।

टुकड़ियों ने किया शानदार मार्च पास्ट
समारोह में पुलिस बल की विभिन्न टुकड़ियों ने शानदार मार्च पास्ट प्रस्तुत की। बैंड की धुनों और देशभक्ति गीतों के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में पुलिसकर्मियों ने अनुशासन और जोश का शानदार प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि जसवंत सैनी ने पुलिस बल की सराहना करते हुए कहा कि गौतम बुद्ध नगर पुलिस कानून-व्यवस्था और जनसेवा में अग्रणी भूमिका निभा रही है। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने परेड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों और कर्मियों को सम्मानित किया। साथ ही, परेड में भाग लेने वालों के लिए विशेष इनाम की घोषणा की गई।
ऽ प्रत्येक प्लाटून कमांडर को 5,100 रुपये नकद।
ऽ परेड कमांडर को प्रशंसा पत्र।
ऽ सभी भाग लेने वाले पुलिसकर्मियों को तीन दिवसीय रिवार्ड अवकाश भी मिला।

 

यह भी पढ़े : गणतंत्र दिवस पर पूर्व गर्वनर कलराज मिश्र ने दिया देश को बड़ा संदेश

यहां से शेयर करें