अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल को जल्द लागू करें सरकार: मुदगल
जिला जज के तबादले की मांग को लेकर तीसरे दिन भी कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
modinagar news बढते अपराध को लेकर अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल की मांग करते आ रहे हैं। अधिवक्ताओं का मानना है कि प्रोटेशन बिल के आने के बाद हो रहे अधिवक्ताओं के साथ अपराध कर अंकुश लगेगा और सुरक्षित माहौल मिलेगा।
बार कौंसिल आॅफ उत्तर प्रदेश ने बताया है कि प्रोटेक्शन बिल को तैयार कर भेजा गया है। लेकिन अभी तक उस पर कोई भी आदेश पारित नहीं किया गया है।
बता दें कि गत 29 अक्टूबर को जिला न्यायालय में जिला जज ने अधिवक्ताओं के लिए आपत्तिजनक भाषा का उपयोग किया गया। आरोप है कि अपने पद का दुरूप्रयोग करते हुए जिला जज गाजियाबाद ने निहत्थे अधिवक्ताओं पर पुलिस को बुलवाकर बर्बरता पूर्वक लाठी चार्ज कराया। हमले में काफी अधिवक्ता घायल हुए हैं।
राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन मोदीनगर ने जिला जज के कृत्य की घोर निंदा करते हुए तथा जिला जज का तत्काल प्रभाव से तबादला करने की मांग करती है।
राजस्व एवं सिविल बार एसोसिएशन मोदीनगर के सचिव संजय मुदगल ने बताया कि अधिवक्ता प्रोटेक्शन बिल को जल्द लाना चाहिए। जिससे अधिवक्तागण के खिलाफ बढते अपराध को लगाम लग सके।
इस मौके पर अरूण दहिया एडवोकेट, सजीव कौशिक एडवोकेट, विजय विशिष्ठ एडवोकेट, राम कुमार कलकल एडवोकेट, महेश यादव एडवोकेट, राखी त्यागी एडवोकेट, रेखा गिरी एडवोकेट, मोहित बसंल एडवोकेट, मृदु बिन्दल एडवोकेट, क्रिती सिंह एडवोकेट, सपना एडवोकेट, उमंग किशोर, राहुल, सुजल मौजूद रहे।