1 min read
Gorakhnath Temple : गोरखनाथ मंदिर में मुख्यमंत्री ने की गोपूजन-गौसेवा
Gorakhnath Temple : गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर में विजयादशमी के विशिष्ट पूजन में हिस्सा लेने वाले मुख्यमंत्री योगी ने मंगलवार को मंदिर की गोशाला में गोपूजन किया। गोमाता के माथे पर तिलक लगाया और आशीर्वाद लिया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने गोमाता को प्रेम और श्रद्धाभाव से पूड़ी, गुड़, खिलाकर उनकी सेवा की।
Gorakhnath Temple :
गोसेवा के प्रति मुख्यमंत्री योगी बेहद संवेदनशील रहते हैं। उनका गोमाता और गोवंश से आत्मीय लगाव है। यही वजह है कि कुछ छोटे गोवंश को पूड़ी खिलाया और पूड़ी के छोटे-छोटे टुकड़े कर बछड़ों को खिलाया। इस दौरान उन्होंने उन्हें खाने में तकलीफ न होने का पूरा ख्याल रखा। गोरक्षपीठाधीश्वर ने भीम सरोवर का पूजन भी किया। इस दौरान उन्होंने भीम सरोवर में रहने वाली मछलियों को चारा (लाई) खिलाया।
यह भी पढ़ें:-Noida Ganga Water:नोएडा में बंद हुई गंगा के पानी की सप्लाई, जानें कब तक रहेगा बंद
Gorakhnath Temple :