खुशखबरीः अब सस्ती दरों में पाए लखनऊ में घर, आज से शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन, पढ़िए और ऐसे करिये

Lucknow Flat Scheme: यूपी की राजधानी लखनऊ में जो लोग घर बनोन की चाहत रखते है उनके लिए बहेतरीन मौका है। लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए ने शुक्रवार को दो योजनाएं लॉन्च कर दीं। इनके 2568 फ्लैटों के लिए रजिस्ट्रेशन आज यानी शनिवार से शुरू होगा।
डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी की कबजाई जमीन
बता दें कि डालीबाग में माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से छुड़ाई जमीन पर 72 सस्ते फ्लैटों की सरदार वल्लभ भाई पटेल आवासीय योजना के लिए 3 नवंबर तक ऑनलाइन पंजीकरण होंगे। उधर, देवपुर पारा में अटल आवासीय बहुमंजिला योजना के लिए पंजीकरण एक महीने तक वेवसाइटhttps; //restration-ldalucknow-in/ पर किए जा सकेंगे।
अच्छी लेकेशन कीमत कम
बता दें कि डालीबाग के फ्लेटों की अच्छी लोकेशन, कम कीमत व सुविधाओं के लिहाज से मांग सबसे ज्यादा है। योजना से बालू अड्डा, 1090 चैराहा, नरही, सिकंदरबाग व हजरतगंज चैराहा पांच से 10 मिनट की दूरी पर है। यहां पानी व बिजली आपूर्ति, सुरक्षा व्यवस्था व दो पहिया वाहनों के लिए पार्किंग की सुविधा मिलेगी।

 

सरदार वल्लभ भाई पटेल योजना

फ्लैटों की संख्या:  72

कीमत: 10.70 लाख रुपये

क्षेत्रफल : 36.55 वर्ग मीटर

पंजीकरण राशि रू सामान्य वर्ग के फ्लैट की कीमत का पांच व आरक्षित वर्ग के लिए ढाई प्रतिशत।

एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने कहा
एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार ने बताया कि देवपुर पारा अल्प आयवर्ग की पहली ऐसी योजना है जिसमें लिफ्ट की भी सुविधा है। यहां 12 से लेकर 19 मंजिल के कुल 15 टावर हैं। बिजली के वैकल्पिक इंतजाम के लिए डीजी सेट लगाया गया है। योजना में कुल 2,496 फ्लैट हैं। यहां पानी, सुरक्षा व्यवस्था, ग्रीन एवं किड्स प्ले एरिया व पार्किंग आदि सुविधाएं हैं। अब लोगों को इंतजार है कि नोएडा में भी ऐेसी स्कीम लायी जाए। ताकि गरीबों को भी छत मिल सके।

 

यह भी पढ़ें: मॉर्निंग वॉक बनीं आखिरी वाॅकः लोगों को कार ने रौंदा, तीन की मौत

यहां से शेयर करें