नोएडा पुलिस की अच्छी खबर: आमजन की समस्या के समाधान में गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट ने किया कमाल, 20 थाने रहे अव्वल

गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट पुलिस का समस्याओं के समाधान में लगातार बहेतरीन प्रदर्शन चल रहा है। इस बार आइजीआरएस पोर्टल पर मिली आमजन की समस्याओं का गुणवत्तापूर्वक निस्तारण की दिशा में फरवरी की रैंकिंग में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरेट के 20 थाने इसमें अव्वल रहे हैं।
सीएम आॅफिस से जारी होती है रिपोर्ट
बात दें कि यह रैंक मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी मूल्यांकन रिपोर्ट पर मिली है। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह की ओर से आइजीआरएस यानी जनसुनवाई पोर्टल पर शासन से प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लिया जाता है। इस बाबत हर माह के हर शुक्रवार को समीक्षा भी होती है। उधर, पुलिस लक्ष्मी सिंह, पुलिस आयुक्त अधिकारियों द्वारा लगातार निगरानी, विशेष सेल के गठन, हलका प्रभारियों की वर्कशाप व सेमिनार का आयोजन किया गया।
इन थानों ने किया समय से निस्तारण
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर 142, बीटा टू, एक्सप्रेसवे, फेज दो, सेक्टर 20, सेक्टर 63, सूरजपुर, सेक्टर 24, नालेज पार्क, दादरी, रबूपुरा, कासना, बिसरख, बादलपुर, सेक्टर 113, जारचा, सेक्टर 39, इकोटेक वन, फेज वन और महिला थाना अव्वल रहे, जबकि इकोटेक थर्ड, सेक्टर 49, सेक्टर 58, सेक्टर 126, जेवर, दनकौर और फेज दो थाने की रैंक 100 से भी ऊपर है।

 

यह भी पढ़े : District Hospital: नोएडा में पहला एंटी रेबीज सीरम सेंटर शुरू, मरीजों को मिलेगी राहत

यहां से शेयर करें