नोएडा । नोएडा में पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पेट रोल कार्निवाल 2025 नाम से डाग शो का रविवार को सेक्टर-33 स्थित शिवालिक पार्क में आयोजन किया गया। नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने डॉग शो का शुभारंभ किया।
नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम ने किया डॉग शो का शुभारंभ, बोले
सीईओ लोकेश एम ने कहा कि ये शो अब हर साल होगा। उन्होंने कहा ये शो लोगों को प्राधिकरण और आपस में जोड़ने का एक कार्यक्रम है। जिसमें हम सभी एक मंच पर आकर एक दूसरे को समझे। क्योंकि नोएडा हम सभी की उम्मीदों से ही बना है और भविष्य में इस कार्यक्रम को और विस्तारित करेंगे।
उन्होंने डॉग शो में लगे स्टॉल का निरीक्षण किया। यहां डॉग्स से संबंधित कई स्टॉल लगाए गए थे। इसके अलावा अलग-अलग ग्राउंड बनाए गए थे। वहां डॉग्स आर्नर डॉग्स के साथ करतब दिखाते हुए दिखे। इसके अलावा डॉग्स ग्रूमिंग और डॉक्टर की व्यवस्था भी थी। जिसमें लोगों ने डॉग्स को कैसे रख रखाव के टिप्स सीखे।
इस मौके पर एसीईओ संजय खत्री, वंदना त्रिपाठी, जीएम एसपी सिंह के अलावा तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
इन ब्रीड ने लिया हिस्सा
डॉ शोक जर्मन शेफर्ड, गोल्डन, रिट्रीवर, साइबेरियन हस्की, लैब्राडोर, डछशुंड, बीगल,, बाक्सर, सेंट बर्नार्ड, शही त्जू, तिब्बती मास्टिक, पोमेरेनियन ,अकिता, इंग्लिश मास्टिक, चिहुआहुआ, पग, बुलडाग, ग्रेट डेन, यार्कशायर टेरियर, विशान, फ्रिस, ल्हासा अप्सो, फ्रेंच बुलडाग, सलुकी, व्हिपेट, अैर टाय पूडल जैसी नस्ल के डॉग्स ने हिस्सा लिया।
12 कैटेगरी में बांटकर दिया गया इनाम
समारोह में अंतरराष्ट्रीय जज विक्टोरिया जेवेनको (चेक गणराज्य), फिलिप एंड्रिक (जर्मनी), ओल्गा खमेलवस्काया (यूक्रेन) को भी लेकर आ रहे है। इसमें 12 कैटेगरी बनाई गई। जिसमें प्रत्येक कैटेगरी में 10 डॉग्स को इनाम दिया गया।