CM Yogi गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार (21 फरवरी) को गोरखपुर औद्योगिक विकास प्राधिकरण (गीडा) को 1040 करोड़ रुपये की सौगात देंगे। इनसे कुल 20 परियोजनाओं के कार्यों को गति मिलेगी। इसके तहत वह 650 करोड़ रुपये की अनुमानित आय वाली गीडा की कालेसर आवासीय टाउनशिप योजना को लॉन्च करेंगे। साथ ही उनके हाथों एसडी इंटरनेशनल की करीब 300 करोड़ रुपये के निवेश वाली यूनिट (प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट एवं फूड पैकेजिंग कंटेनर यूनिट) का शिलान्यास तथा गीडा की 90 करोड़ रुपये की लागत वाली 18 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण भी होगा।
CM Yogi in Hindi News
गीडा सेक्टर-13 में 42284 वर्गमीटर में बनने वाली एसडी इंटरनेशनल की इस यूनिट से करीब साढ़े सात सौ लोगों को रोजगार मिलेगा। गीडा की जिन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण होना है, उनमें औद्योगिक गलियारा सेक्टर-27 व 28 में करीब 35 करोड़ रुपये से अधिक के नौ कार्य शामिल हैं, जबकि गीडा के सेक्टर-11 में 54 करोड़ रुपये से अधिक के नौ कार्यों का शिलान्यास होना है। यह कार्यक्रम कालेसर (गीडा सेक्टर 13) में होगा। गीडा के स्थापना दिवस पर मुख्यमंत्री ने 80 एकड़ में कालेसर व्यावसायिक परियोजना को लॉन्च किया था। अब 120 एकड़ में आवासीय परियोजना लांच की जाएगी। आवासीय परियोजना में छोटे, मध्यम और बड़े आकार के भूखंड होंगे। कालेसर में व्यावसायिक एवं आवासीय परियोजना कनेक्टिविटी के लिहाज से नायाब है। यह गोरखपुर के जीरो पॉइंट पर स्थित है। इसकी कनेक्टिविटी एनएच-28, कुशीनगर राजमार्ग एवं सोनौली राजमार्ग से है। कालेसर में ही एक अंतरराज्यीय बस टर्मिनल बनाने की भी योजना है।
CM Yogi in Hindi News