Ghazipur Loksabha: अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत इसलिए हो रही फेमस, मंदिरों में कर रही

Ghazipur Loksabha: गाजीपुर से सपा लोकसभा उम्मीदवार अफजाल अंसारी की बेटी आजकल बेहद चर्चाओं में है। गंगा जमुनी तहजीब और हिंदू मुसलमान एकता का प्रतीक वो बनी है। आप में सोच रहे होंगे कि आखिर अफजाल अंसारी की बेटी नुसरत मंदिरों में पूजा अर्चना क्यों कर रही है। आखिर क्यों महिलाओं के साथ कीर्तन कर रही है? दरअसल लोकसभा चुनाव के दौरान वो लोगों के बीच जा रही है और उनमें विश्वास जगा रही है कि हिंदू और मुसलमान जैसा उनमें कोई भेदभाव नहीं। सर्वधर्म की अवधारणा को चरितार्थ करते हुए नुसरत मतदाताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है। गाजीपुर से उनके पिता अफजाल अंसारी सांसद हैं और एक बार फिर से समाजवादी पार्टी ने उन पर भरोसा जताते हुए टिकट दिया।

यह भी पढ़े : WORLD LAUGHTER DAY: जेवीसीसी लाफ्टर क्लब इस प्रकार फैला रहा खुशी, लोगों को कर रहा रोग फ्री

 

गाजीपुर सीट इसलिए भी बेहद खास है हाल ही में जेल में मुखतार अंसारी की मौत हुई। जिसके बाद आरोप लगाए गए कि उन्हें जहर देकर मारा गया है। हालांकि बिसरा की रिपोर्ट सार्वजनिक की गई और कहा गया कि जहर जैसा कोई मामला सामने नहीं आया है। बता दें कि 2019 में अफजाल अंसारी ने भाजपा उम्मीदवार मनोज सिन्हा को इसी सीट से हराया था। एक बार फिर अफजाल अंसारी मैदान में हैं और इसीलिए उनकी बेटी नुसरत अंसारी लोगों के बीच वोट मांगने जा रही है और यही कारण है की वो पूजा अर्चना कर रही है और महिलाओं के साथ कीर्तन भी कर रही है। उन्होंने हिंदू मुसलमान का भेदभाव मिटाने की यह अच्छी पहल की है। जहाँ एक तरफ पीएम के भाषण से हिंदू और मुसलमान की चर्चाएं होती है। वही मतदाताओं में एकता का संदेश दिया जा रहा है।

यहां से शेयर करें