गाजियाबाद की महिमा कसाना बनी IAS अफसर,यूपीएससी में आई 141वीं रैंक

गाजियाबाद । जिले की महिमा कसाना आईएएस अफसर बन गई हैं। यूपीएससी में उनकी आॅल इंडिया रैंक 141वीं आई है। वह लोनी क्षेत्र के शकलपुरा गांव की रहने वाली हैं। महिमा के पिता कृष्णपाल कसाना नोएडा सेक्टर-12 के राजकीय इंटर कॉलेज में पढ़ाते हैं। महिमा कसाना का पूरा परिवार अब हरियाणा के फरीदाबाद में शिफ्ट हो गया है। महिमा ने फरीदाबाद में रहकर ही सिविल सेवा की पढ़ाई पूरी की है।
कृष्णपाल ने बताया कि बेटी शुरू से पढ़ाई में होनहार थी। उन्हें शुरूआत से ही बेटी पर भरोसा था कि एक दिन वो अपने पूरे परिवार का नाम रोशन करेगी।

यहां से शेयर करें