Ghazabad: आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प करने वाले सम्मानित

Ghaziabad News: राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर की द्वितीय मुख्य थीम सही पोषण देश रोशन के तहत हिता धारकों के साथ विकास भवन स्थित दुर्गावती देवी सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में विधायक डॉ. मंजू शिवाच, विधायक नंदकिशोर गुर्जर एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह (District Magistrate Rakesh Kumar Singh) ने महिलाओं एवं बच्चों के पोषण की जानकारी दी गई। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने जनपद के आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन और कायाकल्प में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला। जिला कार्यक्रम अधिकारी शशि वार्ष्णेय ने अवगत कराया कि जनपद में टाटा स्टील, मुथूट फाइनेंस लिमिटेड,पारले एग्रो,रोटरी क्लब द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों का कायाकल्प किया गया।

Ghaziabad News:

विधायक डॉ. मंजू शिवाच, विधायक नंदकिशोर गुर्जर, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता त्यागी एवं जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने केंद्रों का कायाकल्प किए जाने पर इन्हें प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Ghaziabad News:

मंडल समन्वयक गरिमा सिंह ने राष्ट्रीय पोषण माह सितंबर के मुख्य थीम तथा जनपद स्तर पर आयोजित होने वाली गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। लाभार्थियों में दो बच्चों को स्वास्थ्य बालक प्रमाण पत्र प्रदान किए गए और पोषण पोटली प्रदान की गगई। विधायक एवं जिलाधिकारी ने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के स्टॉल का भी अवलोकन किया। इस मौके पर बाल विकास पुष्टाहार विभाग अधिकारी एवं मुख्य सेविका आंगनबाड़ी कार्यकत्रि, स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Read also:- Ghaziabad News: सीडीओ ने संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा

Ghaziabad News:

यहां से शेयर करें