Ghaziabad Police: पत्नी ने ही करा दी पति की हत्या,ये थी वजह
1 min read

Ghaziabad Police: पत्नी ने ही करा दी पति की हत्या,ये थी वजह

गाजियाबाद। वेब सिटी इलाके में 10 अप्रैल की सुबह मिली सैलून संचालक मोइन की हत्या का Ghaziabad Police ने मंगलवार को खुलासा कर दिया। अनैतिक संबंधों में बाधक बनने पर पत्नी ने अपने बॉयफ्रेंड और दोस्तों से पति की हत्या कराई थी। हत्या को लूटपाट का रूप देने के लिए शव को सड़क किनारे फेंक दिया था। वेव सिटी थाना क्षेत्र में शाहपुर बम्हैटा गांव के पास सोमवार सुबह एक व्यक्ति का शव पड़ा मिला था। मृतक की पहचान मोईन के रूप में हुई। वह हापुड़ जिले में पिलखुवा कस्बे के सद्दीकपुरा का रहने वाला था और गाजियाबाद के शाहपुर बम्हैटा गांव में सैलून की दुकान चलाता था। मोईन रोजाना पिलखुवा से दुकान तक अप-डाउन करता था। गले में एक कपड़ा लिपटा था। इससे आशंका जताई कि गला दबाकर उसकी हत्या की गई है।

यह भी पढ़े: यमुना सफाई को लेकर एक दूसरे पर तंज कस रहे भाजपा-आप

डीसीपी रवि कुमार ने बताया कि पुलिस ने मृतक मोईन की पत्नी रेशमा और एक अन्य आरोपी परवेज को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में पता चला है कि रेशमा का मोहल्ले के ही रहने वाले साजिद उर्फ लाल से दोस्ती थी।

मोईन को इस बात की खबर लग गई थी। जिसे लेकर घर में अक्सर विवाद होता था। पति की हरकतों से परेशान होकर रेशमा ने मोइन को मारने की प्लानिंग बनाई। इस प्लानिंग में रेशमा, बॉयफ्रेंड साजिद सहित परवेज और फिरोज उर्फ फोली शामिल रहे।

यह भी पढ़े: प्रॉपर्टी के लालच में बहू ने ही करवाई थी सास-ससुर की हत्या

रास्ते में रोका और गमछे से गला घोंटकर मार डाला
डीसीपी ने बताया कि हत्या वाले दिन चारों आरोपी रास्ते में ही घात लगाए रहे। इन्हें पता था कि मोईन दुकान बंद करके कब निकलेगा। पिलखुवा के नजदीक पहुंचने पर आरोपियों ने उसे रोक लिया और गमछे से गलाघोंटकर मार डाला। इसके बाद शव को वापस शाहपुर बम्हैटा गांव में लाकर फेंक दिया। जेब से रुपए भी निकाल लिए। पुलिस को गुमराह करने के लिए हत्या को लूटपाट का रूप देने का भी प्रयास किया।
डीसीपी ने बताया कि हत्याकांड में दो और अभियुक्त फरार हैं। उनको भी गिरफ्तार करने का प्रयास किया जा रहा है।
पहले भी की गई मारपीट, लेकिन पुलिस ने नहीं लिया एक्शन
सैलून संचालक के बेटे आदिल ने बताया कि घर में अनैतिक संबंधों को लेकर अक्सर विवाद होता था। 23 जनवरी को मां के दोस्त साजिश व परवेज ने उसके पिता मोईन से मारपीट की थी। आदिल का कहना है कि हमने मारपीट की शिकायत हापुड़ पुलिस से की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।

यहां से शेयर करें